ये इस साल की भारत की सबसे सस्ती जगहे कम खर्चों के साथ गर्मियों में भी घूमने का बना सकते हैं प्लान
. देहरादून
. गोवा
. अमृतसर
. मैक्लोडगंज
कम बजट और कम खर्च में कोन नहीं घूमना चाहता हर किसी की तमन्ना होती है कम पैसों में घूमना फिरना खाना पीना सब कुछ हो जाए अगर आप भी टिक ठाक और कम बजट में घूमने फिरने की इच्छा रखते हो तो इधर-उधर की जगहों पर छान मरने के बजाए इस लेख पर बताई गई जगहों पर आप अपने मनमर्जी वाले बजट में घूमने के लिए तैयार हो जाए
1.देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सुंदर पहाड़ी वाले नजारे पेश करते हैं पास के 10 शहरों के कारण देहरादून को अकसर अनदेखा कर दिया जाता है जहां कम बजट में घुमा जा सकता है शहर में कई शानदार नजारे वाले कैफे हैं जहां आप नजारों को देखते देखते टेस्टी खानों का मजा ले सकते हैं डाकू की गुफा सहस्त्रधारा तपेश्वर मंदिर यहां की देखने के सुन्दर दृश्य प्रस्तुत करते है
खाना 400 रूपये
रहने का किराया 600 रूपये
2.गोवा
भारत में कम बजट में यात्राओ की चाहत रखने वालो के लिए हम गोवा को कैसे भुल सकते हैं गोवा हर यंग जरेशन के लिए पसंदीदा जगह बन चुकी हैं यहां के समुद्र तट, पुर्तगाली वास्तुकला, किले, स्थानीय बाजार और एक ताड़ के पेड़ो से घिरे विचित्र गांवो को एक्सफ्लोर कर सकते हैं यहां मस्ती करने के लिए और एक अच्छा समय व्यतीत करने के लिए कई खुबसूरत पब भी हैं पणजी, कलंजुट और अंजुम बीच देखने लायक जगहों में आते हैं गोवा ट्रिप में प्रति व्यक्ति खर्चा आपको 4 से 5 हजार रूपए पड़ जाएगा
3.अमृतसर
भारत में घूमने के लिए सबसे सस्ती जमा होने से एक है यहां के स्वर्ण मंदिर के बारे में आपने सुना ही होगा क्योंकि नाम माधुरी मंदिर असल जिंदगी बेहद खूबसूरत लगता है यहां आने वाले हर व्यक्ति को बेहद शांति मिलती है बजट यात्रा के लिए आप मंदिर द्वारा प्रदान किए गए आ सकते हैं यहां खाते-खाते आपका पेट भर जाएगा लेकिन मन नहीं भरेगा यहां सस्ते में रहने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं स्वर्ण मंदिर ,जलियांवाला बाग, दुर्गियाना मंदिर यहां की देखने लायक जगहों में आते हैं
रहने का किराया.830 रूपये
खाना 500 रूपये
4.मैक्लोडगंज
मैक्लोडगंज एक बेहद रंगीन हिल स्टेशन है यहां के कई मठ और मंदिर घूमने के लिए काफी बेहतरीन है यहां की पहाड़ियों और घटिया किसी जादुई पेंटिंग से कम नहीं लगती अगर आप टैकिंग करना पसंद करते है उन्हे ट्राऊड ट्रैक ओर कैपिंग का लुत्फा जरुर उठाना चाहिए भारत में बजट यात्रा के लिए मैक्लोडगंज से सस्ती और कहीं भी नहीं मिलेगी मैक्लोडगंज आप 3 दिन की यात्रा पर जा सकते हैं डल झील, नडीडी व्यू पॉइंट जंगल में सेंट जॉन यहां की देखने लायक जगहों में आती हैं
दिल्ली से मैक्लोडगंज ओर फिर वापस 1000 से 1500 रूपये
यहां रहने का किराया 500 प्रति रात
खाना तिब्बती ओर चाइनीज खाना 100 से 200 रूपये