पहाड़ियो के बारे में जानकारी information about hills

  

दोस्तो आइए जानते थे पहाड़ी इलाकों के बारे में जहां जाने से तो मन में डर रहता है साथ ही साथ वहा घूम कर आपको या आपके साथ गए दोस्त या परिवार के लिए आनन्द दायक भी होता है वहा जा कर सबको अतंत खुशी होती है छत्तीसगढ़ भौतिक संपदा की दृष्टि से समृद्ध राज्य हैं जिसके कारण प्रदेश में पर्वत पठार पाठ प्रदेश एवं मैदानी क्षेत्रों का स्पष्ट विभाजन है 

पहाड़ी छोटी और उसकी ऊंचाई और उसका क्षेत्र क्या है उसके बारे में इस ब्लॉक में जानेंगे


• गौरलाटा इसकी ऊंचाई 1225 मीटर सामरी पाट क्षेत्र के बलरामपुर में स्थित है


• धीराज नंदी राज पहाड़ी जो 1210 मीटर बैलाडीला क्षेत्र के दंतेवाड़ा में स्थित है4


• बंदरगढ़ 11 से 76 मीटर की ऊंचाई पर निकाल सैनी के क्षेत्र में कवर्धा में स्थित है


• मैनपाट 1152 मीटर की ऊंचाई पर सरगुजा में स्थित है


• अबुझामाड की पहाड़ी 1076 मेटा नारायणपुर के क्षेत्र में स्थित है


• लाफागढ़ की चोटी यहां 1048 मीटर पेंड्रालोरमी का पठार है


• पल्मागढ़ की चोटी 1080 मी पेंड्रालोरमी का पठार


• देवगढ़ 1033 मी कोरिया में स्थित है


• पेंटल लोरमी का पत्थर 800 मीटर की ऊंचाई पर गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्थित है


• दलहा पहाड़ इसकी ऊंचाई 760 मी अकलतरा में स्थित है


• डोंगरगढ़ की पहाड़ी 704 मीटर माइकल श्रेणी के क्षेत्र राजनांदगांव में स्थित है 


• जशपुर पाठ 700 मीटर की ऊंचाई पर जशपुर में स्थित है


• रामगढ़ की पहाड़ी 700 मीटर की ऊंचाई पर सरगुजा में स्थित है


• कैमूर पर्वत 700 मीटर की ऊंचाई पर कोरिया में स्थित है


• सिहावा पर्वत 700 मीटर की ऊंचाई पर धमतरी में स्थित है


• गढ़िया पहाड़ 700 मीटर की ऊंचाई पर कांकेर स्थित है


• कुल्हाड़ी पहाड़ी 700 मीटर की ऊंचाई पर राजनांदगांव में स्थित है


• मांझी डोंगरी 700 मीटर की ऊंचाई पर बस्तर के क्षेत्र में स्थित है


• बड़े डोंगर 700 मीटर की ऊंचाई पर घोड़ा गांव में स्थित है


• छोटे डोंगर 700 मीटर की ऊंचाई पर नारायणपुर में स्थित है


• सीता लिखने की पहाड़ी 700 मीटर की ऊंचाई पर सूरजपुर में स्थित है


• छाता पहाड़ी 7 मीटर ऊंचाई पर बलौदा बाजार में स्थित है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.