गिरौदपूरी हैं बाबा का जन्म स्थान Giraudpuri is the birth place of Baba

                   

                          गिरौद पूरी

 

छत्तीसगढ़ को महात्माओं की जन्म स्थली कहा जाता है इनमें से 18 वीं सदी में छत्तीसगढ़ के सतनाम धर्म के प्रवर्तक सतगुरु बाबा घासीदास जी का जन्म 1756 में पिता महंगूदास और माता अमरौतिन के घर ग्राम गिरौदपुरी में धाम हुआ था 

             बलौदा बाजार से 40 किलोमीटर दूर तथा बिलासपुर से 80 किलोमीटर दूर महानदी और जोंक नदियों के संगम से स्थित, गिरौदपूरी धाम छत्तीसगढ़ के सबसे सम्मानित तीर्थ स्थलों में से एक हैं  एक छोटे से गांव जिसमें आध्यात्मिक और ऐतिहासिक हित के गहरे संबंध है छत्तीसगढ़ के सतनामी पंथ,गुरुघासी दास के संस्थापक का जन्म स्थान है इस क्षेत्र के एक किसान परिवार में पैदा हुआ एक दिन वह छत्तीसगढ में एक बहुत सम्मानित व्यक्ति गुरु घासीदास बन गए तीर्थ यात्रियों ने इन्हे सीट पर पूजा करने के लिए यह पहुंचाया,जो जैत स्थंब के बगल में स्थित हैं यहां कहा जाता हैं की गुरु घासीदास ओरा धौरा वृक्ष के नीचे बैठ कर तपस्या किया जो अभी तक वहा है इस पवित्र स्थान को तपोभूमि कहा जाता हैं चारण कुंड एक पवित्र तालाब है जो गिरौदपूरी में स्थित है यहां से एक किलो मीटर की दूरी पर अमृतकुंड हैं जिसका पानी बहुत मीठा होता हैं

           


                                  जैतखाम


 गिरौदपूरी का मेला - प्रत्येक वर्ष यहां फागुन माह के शुक्ल पक्ष में पंचमी, षष्ठी और सप्तमी को तीन दिवसीय विशाल मेला का आयोजन होता है इस मेले में दूर-दूर से लोग देखने के लिए आते हैं और 3 दिनों तक मेला  का आनंद उठाते हैं गिरौदपुरी मेला में 3 दिनों में ही लोगों की संख्या लाखों के संख्या से पार हो  जाता है लोग सिर्फ बाबा जी के गुरुगद्दी ओर आशिर्वाद ओर दर्शन के लिए पहुंचते हैं 


गिरौदपूरी धाम कैसे पहुंचे


 बाय एयर - गिरौदपुरी धाम आने के लिए सबसे नजदीक रायपुर  हवाई अड्डा  के बाद सड़क मार्ग से गिरौदपूरी धाम पहुंचा जा सकता हैं

ट्रेन द्वारा- गिरौदपुरी धाम आने के लिए भाटापारा रायपुर बिलासपुर और महासमुंद रेलवे स्टेशन यहां पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से गिरौदपुरी धाम पहुंचा जा सकता है

सड़क मार्ग के द्वारा - गिरौदपुरी धाम रायपुर ,महासमुंद,  बलौदा बाजार, भाटापारा, कसडोल से नारायणपुर ,सारंगढ़ ,बसना आदि शहरों से सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.