कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन छत्तीसगढ़ में स्थित है जूलॉजिकल गार्डन की तुलना में अधिक प्रसिद्ध है यह चिड़ियाघर के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के खेलने के सुविधा के लिए भी जाना जाता है यहां पर जाने के उपरांत आपको कई अन्य प्रकार के जानवर देखने को मिलते हैं पक्षी, सांप, मछली, हिरण, तेंदुआ, भूरे उल्लू ,श्वेत उल्लू ,सफेद मोर ,काकड़ काला हिरण ,सांभर ,चिकारा नीलगाय , भालू ,बब्बर ,शेर ,लोमड़ी, जंगली सूअर, दरियाई ,इत्यादि यहां पर लोग अधिकतर बच्चों के मनोरंजन के लिए लेकर जाते हैं यहां जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर शहर के काफी नजदीक में स्थित है यहां पर प्रतिदिन काफी अच्छे खासे मात्रा में लोग अपना समय व्यतीत करने आते हैं और नॉलेज गेन करने के लिए भी जाया करते हैं
कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर शहर के पास लगभग 10 किलोमीटर में सकरी के पास स्थित है यह कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन 114.636 हेक्टेयर के क्षेत्र में सुंदर तरीके से फैला हुआ है जूलॉजिकल गार्डन की स्थापना को लगभग 2005 का नाम लिया गया है
कानन पेंडारी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर वैली रोड पर सकरी के पास स्थित जूलॉजिकल गार्डन की स्थापना वर्ष 2005 में किया गया यह लगभग 70 प्रजातियों को अपनी और आकर्षित करता है यहां पर्यटक के लिए अच्छी व्यवस्था है कई जगहों पर पीने का पानी के लिए वाटर कूलर व्हेन शौचालय सफारी कार और बच्चों के खेलने के लिए झूले की आती है पूरे चिड़ियाघर को फाइनल ढूंढने में लगभग 2 से 3 घंटा का समय लगता है
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगह से लोग जब भी चिड़िया घर जाते हैं तो कानन पेंडारी घूमने जाने का प्लान सबसे पहले बनता है या छत्तीसगढ़ के एकदम करीब है इस कारण प्रतिदिन पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है अगर आप कभी बिलासपुर जाए तो एक बार कानन पेंडारी अवश्य जाना चाहिए आप जानते हैं कि छोटे चिड़ियाघर के बारे में जानकारी यहां जा कर प्राप्त कर सकते हैं यहां सुंदर जगह है जो काफी रोचक तथ्य की बाते बताते है यहां पर बड़े बुजुर्ग और बच्चे सभी लोगो के लिए आचार्य जनक पर्यटन स्थल है जहां जा कर आपको अत्यंत खुशी का अनुभव होगा और अनेक जीव जंतु के बारे में जान सकेंगे तो आप इस जगह एक बार जाकर जरूर देखे
टाइमिंग
कानन पेंडारी प्रत्येक सोमवार को बंद रहता है
गर्मी के दिनों में 8: am से 6.00pm
सर्दी के दिनों में 9.00am से 5.30pm
कानन पेंडारी दूरी
निकटम बस स्टैंड -बिलासपुर 🚌🚌 स्टैंड
निकटम रेलवे स्टेशन -उसलापुर स्टेशन
निकटम हवाई अड्डा- विवेकानंद हवाई अड्डा