Shimla is best lovely turist place शिमला सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है


 बर्फ से ढके पहाड़, सुहानी झीले मन लुभाती हरियाली सुखद जलवायु से सब आपको एक साथ एक ही जगह मिल सकता है वह है शिमला हिमाचल प्रदेश में बस एक सुंदर शहर हिल स्टेशनों की रानी के नाम से देश-विदेश के लोगों को भी अपनी और आकर्षित करती है यहां पर पीले पहाड़ भी हैं तो कहीं सुंदर है या अली भी है भारत में नए शादीशुदा जोड़ों का हनीमून मनाने के लिए पहली पसंद हुआ करता है यहां की जलवायु में हमेशा नशा वह जादू है कि जो एक बार यहां आता है इस जगह का दीवाना हो जाता है शिमला में आकर्षक हुआ प्रसिद्ध स्थानों की लंबी सूची है यह कहना गलत नहीं होगा शिमला भारत का पसंद आता पर्यटन स्थल में से एक है शिमला साल में कभी भी जा सकते हैं यह सीजन में सुंदर लगता है इसकी खूबसूरती उन्हें भी आकर्षित करती थी इसलिए उसे समय उन्होंने इस देश में कल की राजधानी घोषित कर दिया था अंग्रेज वहां जाकर रहा करते थे इसका प्रमाण आज भी मिलता है वहां बड़े-बड़े भवनों का निर्माण अंग्रेजों द्वारा किया गया था जो आज पर्यटन का मुख्य हिस्सा है शिमला शहर को 1972 में पुणे निर्मित किया गया और इसे जिला बनाया गया



1.शिमला के पर्यटन स्थल

• समर हिल्स

• जाखू हिल्स

• दी शिमला स्टेट म्यूजियम

• चाडविक फॉल

• कुफरी

• चैल

• तारा देवी मंदिर


2. शिमला जाने का सही समय

3. शिमला कैसे पहुंचे

4. शिमला जाने के लिए कितने दिन की योजना बनानी चाहिए

5. शिमला में कहां रुके


1. शिमला के पर्यटन स्थल

• समर हिल - शिमला में घूमने के लिए यह सबसे बेस्ट प्लेस है ऐसे पॉटर हल भी कहते हैं यह एक छोटा सा टाउन है जो शिमला के मशहूर बीच से 5 किलोमीटर दूर है या समुद्र तल से 1283 मीटर ऊंचाई पर स्थित है या चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है यहां ऊपर से बहुत ही मनमोहक दी से देखने को मिलता है शिमला में साथ मुख्य हिल्स है जो शिमला में अत्यधिक फेमस है समर है इनमें से एक है यहां से सनराइज एवं सनसेट दोनों ही बहुत अच्छा लगता है


• जाखू हिल्स -  शिमला से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिमला का यह सबसे ऊंचा हिल्स है जो समुद्र तल से 8000 किलोमीटर पर बना हुआ है शिमला के मुख्य आकर्षण है प्रकृति के चाहने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है यहां जागो मंदिर है जहां हनुमान जी की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा है इधर ऊपर चढ़ना आसान नहीं है एक साहसिक यात्रा है 

 

• दी शिमला स्टेट म्यूजियम - इसे हिमाचल स्टेट म्यूजियम लाइब्रेरी भी कहते हैं यह अमाउंट के टॉप पर स्थित है इसे 1974 में बनाया गया था ब्रिटिश स्वास्थ्य कला एवं विशाल मैदान यहां का मुख्य आकर्षण है यह म्यूजियम भारत की संस्कृति एवं विरासत को गौरवशाली ढंग से प्रस्तुत करता है या विभिन्न पेंटिंग हस्तकला का सम्मान कलाकृति मूर्तियां मौजूद है कुछ तो इसमें से 100 साल से भी अधिक पुरानी है



• चाडविक फॉल - या शिमला से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पानी 1586 मीटर ऊंचाई से गिरता है या समर हिल के पास स्थित है पैदल चलते जाएंगे तो 45 मिनट में आप रास्ता पार कर लेंगे झरने के चारों ओर गाने घेरे विच है जो इसकी सुंदरता बढ़ाते हैं इस झरने के द्वारा ही शिमला में पानी की सप्लाई होती है मानसून के समय यहां पानी का स्तर बढ़ जाता है जिससे यह और भी अधिक आकर्षक लगता है


• कुफरी - शिमला से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह एक समुद्र तल से 2622 मीटर ऊंचाई पर है इसे दी विंटर स्पोर्ट्स कैपिटल भी कहते हैं पहले यह नेपाल देश की सीमा के अंतर्गत आता था यहां सदियों में विंटर स्पोर्ट्स स्कीम और आयुष स्कीइंग का लुफ्त उठा सकते हैं


 चैल -  यहां दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित क्रिकेट पीच है जिसके चारों ओर एक तरफ के समान पर लगे हुए हैं जो वातावरण को अनूठा बना देता है या फेमस वास्तु शास्त्र चैल पैलेस का घर हुआ करता था यहां से पूरे शहर की सुंदरता को देखा जा सकता है

• तारा देवी मंदिर - श्याम मंदिर समुद्र तल से 1851 में ऊंचाई पर स्थित है क्या शिमला से 11 किलोमीटर दूर है शिमला के लिए कोई मुख्य स्थल है जहां दर्शन के लिए एक बार जरूर जाना चाहिए लेकिन शिमला इतने में ही सीमित नहीं है वहां इसके अलावा और भी आकर्षक के केंद्र और जगह है मैंने आपको मुख्य स्थान बताएं हैं आप अगर वहां जाते हैं और इसके अलावा कोई और जगह पसंद आती है तो हमें उसके बारे में जरूर बताएं उसे अपने इस लिस्ट में शामिल करेंगे तो फिर देर किस बात की आज ही गर्मी की छुट्टी में अपने परिवार के साथ इस ठंडी जगह जाने का प्लान बनाएं


2. शिमला जाने का सही समय

• वैसे तो साल में कभी भी शिमला जाया जा सकता है हर मौसम का यहां अलग मजा है गर्मियों में यह ज्यादा सुखद होता है देश के विभिन्न स्थान में भीषण गर्मी पड़ती है ऐसे में यह छुट्टी मनाने के लिए बेस्ट पेश है ठंड में कड़कड़ाती सर्दियों के बीच यहां स्नोफॉल का मजा लिया जा सकता है जबकि बारिश में यही स्टेशन हरियाली की चादर ओढ़ लेता है


3. शिमला कैसे पहुंचे

• वायुयान के द्वारा - यह शहर देश के सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है जबरहट्टी में शिमला एयरपोर्ट बना हुआ है इसके अलावा चंडीगढ़ वह दिल्ली इसके कभी भी हवाई अड्डे हैं

• ट्रेन के द्वारा - शिमला के पास कलका में बड़ा स्टेशन है जो सभी बड़े स्टेशनों को जोड़ता है कलका से शिमला छोटी लाइन पर ट्रेन चलती है यह बच्चों वाली ट्रेन कहलाती है जो सभी जगह फेमस भी हैं

• सड़क मार्ग द्वारा - दिल्ली से शिमला 350 किलोमीटर दूर है वह चंडीगढ़ से 118 किलोमीटर प्राइवेट एवं सरकारी बस और टैक्सी इस रूट में आसानी से मिल जाती है


4. शिमला जाने के लिए कितने दिन की योजना बनाना चाहिए

• शिमला में ज्यादा कुछ घूमने के लिए नहीं है आप मात्र 2 दिन की छुट्टी में पूरा शिमला आराम से हो सकते हैं यहां पर कितने भी पर्यटक स्थल है सभी लगभग 10 किलोमीटर के भीतर ही हैं जिससे 2 दिन के अंदर सभी पर्यटक स्थलों को विजिट करना काफी आसान हो जाएगा पहले दिन आप चाहे तो शिमला में जितने भी पर्यटक स्थल है उन्हें विकसित कर सकते हैं वहीं दूसरे दिन आप शिमला से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बर्फीला पहाड़ को फ्री पर एडवेंचर गतिविधियों का आनंद दे सकते हैं


5. शिमला में कहां रुके

• शिमला में रुकने के लिए पर्यटकों को किसी भी प्रकार की पैसा ही नहीं होती हैं वहां के माल रोड और बस स्टैंड से कुछ ही दूर पर कई सारे होटल की संख्या मिल जाती है जहां पर पर्यटक अपने बजट के अनुसार किसी भी होटल में रूम वह करवा सकते हैं वहां पर पर्यटकों को न्यूनतम 800 से 15 साल तक के चार्ज पर रूम मिल जाता है हालांकि वहां हर सुविधा के अनुसार उनकी अधिकतम चार्ज 10000 तक भी लग जाता है यदि आप इसे भी कम बजट में शिमला में रुकने का जगह चाहते हैं तो धर्मशाला का चयन कर सकता है वहां पर कई सारे धर्मशाला मौजूद है जहां पर प्रतिदिन 400 से 500 के खर्चे में आपको अच्छी खाने-पीने की सीधा भी दी जाती है


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.