बारिश के मौसम में घूमने जाने वालो के लिए आसन टिप्स Asana tips for those traveling during rainy season

बरसात के मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा होता है. रिमझिम बारिश, ठंडी हवाएं और दूर तक जाती सड़कों पर लॉन्‍ग ड्राइविंग का आनंद. अगर आप भी मानसून यात्रा को काफी एन्‍जॉय करते हैं तो इन दिनों कुछ जरूरी बातों को ध्‍यान में रख ही यात्रा करें. सावधानियों के साथ अगर आप यात्रा करेंगे तो आप ट्रैवल के दौरान खुद को सुरक्षित रख सकेंगे और और परेशानियों से भी बचे रहेंगे. यहां हम बता रहे हैं कि आप किन बातों को ध्‍यान में रखकर किसी डेस्टिनेशन पर जाने का प्‍लान बनाएं और खुद व परिवार को सु‍रक्षित रखें


  बरसात के मौसम में  घूमने वाले 2 तरह के लोग होते हैं, एक वो जिन्हें घर बैठे चाय पकौड़े खाने में मजा आता है और दूसरे वो जो बारिश में बाहर निकलकर घूमना-फिरना और प्रकृति का आनंद उठाना पसंद करते हैं. अगर आप भी दूसरी कैटेगरी के लोग हैं तो बरसात में भी ट्रेवलिंग प्लान जरूर बना रहे होंगे. तो चलिए, आपको इस मौसम में आने वाली दिक्कतों को कैसे दूर किया जाए और किस तरह ट्रेवलिंग  का पूरा मजा लिया जाए इसके कुछ टिप्स बताते हैं


बरसात में सुरक्षित यात्रा करने के टिप्‍स


नियमों का करें पालन -  बरसात के मौसम में सड़क और यातायात में बदलाव के दिशानिर्दे‍श का सही पालन करें. अगर आप जुगाड़ लगाकर उन रास्‍तों पर जाएंगे तो परेशानियों में फंस सकते हैं. इसलिए गैर-कानूनी काम बि‍ल्‍कुल भी ना करें


खाना पानी रखें साथ - यात्रा के दौरान पर्याप्‍त पानी और खाने की सामग्री साथ में रखें. बरसात के दौरान पानी या खाने की समस्‍याएं होने की संभावना होती है. ऐसी चीजें साथ रखें जो हेल्‍दी हों और पेट भर सके


फोन से रहें कनेक्‍ट - अपने नजदीकी और प्रियजनों को अपने रूट की जानकारी या प्‍लान जरूर शेयर करते रहें. जिससे किसी तरह का संपर्क टूटने पर वे आपकी मदद कर सकें. इन नियमों की मदद से आप यात्रा को बिना परेशानियों के एन्‍जॉय कर सकेंगे


मौसम के अनुसार करें पैकिंग - ऐसा सामान साथ में न कैरी करें जो बारिश के पानी से खराब हो सकते हैं. साथ में वॉटरप्रूफ बैग कैरी करें. मोबाइल, कैमरा, टॉर्च आदि वॉटरप्रूफ कंपॉनेंट में ही रखें. एक दो एक्‍स्‍ट्रा प्‍लास्टिक की थैली रखें जिसमें भीगे कपड़े या सामान को रख सकते हैं.


कपड़ों का चुनाव - अपने कपड़ों का चुनाव भी इस तरह करें कि ये भीगने के बाद आसानी से सूख जाएं. साथ में बरसाती, छाता, जमबूट आदि रख सकते हैं. फुटवियर वॉटरप्रूफ कैरी करें


गाड़ी की करें जांच - अगर आप रोड ट्रैवल करने वाले हैं तो यात्रा के लिए सुरक्षित वाहन ही चुनें. बेहतर होगा कि आप गाड़ी के टायर, ब्रेक और लाइट आदि की अच्‍छी तरह सर्विस सेंटर में जांच करा ले।


मौसम का पूर्वानुमान जरूरी - कहीं भी जाने से पहले एक बार वहां के मौसम का हाल जरूर जान लें. बेहतर होगा कि जिस तारीख को आप जाने की सोच रहे हैं, उससे एक सप्‍ताह आगे की तारीख तक चेक करें कि किसी तरह का अलर्ट तो जारी नहीं किया गया है


अपने साथ सिंथेटिक कपड़े रखने ना भूलें. छाते और रेनकोट्स के अलावा भी कुछ कपड़े ऐसे लें जो पानी सोखने वाले ना हों. सिंथेटिक कपड़े जल्दी सूख जाते हैं और आपको परेशानी नहीं उठानी पड़ती. 


सफर में स्ट्रीट फूड खाने से बचें. इस मौसम में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है. आप बीमार ना हों इसलिए ठेलों वगैरह से कुछ लेकर खाने से परहेज करें

जिस जगह निकल रहे हैं वहां के मौसम की रिपोर्ट और न्यूज देखना ना भूलें. जिस दिन जा रहे हैं उससे आगे के 2-3 दिन की भी पूरी जानकारी रखें ताकि आपको वहां पहुंचकर दिक्कत ना हो


अपने साथ एक हेयर ड्रायर जरूर रखें. यह आपके कपड़े, बाल और चीजों को सुखाने में मदद करेगा


अपने साथ टाइमपास की कुछ चीजें जैसे बोर्ड गेम्स या फिर कोई किताब जरूर रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के मौसम  में हर जगह अच्छे नेटवर्क नहीं आते.


इंटरनेट ना चलने पर आप बोर ना हों इसके लिए ऑफलाइन भी गाने डाउनलोड करके रखें


चप्पलों और सैंडल्स से ज्यादा बेहतर है जूते कैरी करना. रबड़ वाले जूते भी बारिश में पहनने के लिए अच्छे हैं


एक छोटा फर्स्ट एड बॉक्स साथ रखें जिसमें जरूरी दवाइयां और पट्टियां हों. साथ ही, कीड़े-मकौड़ों और मच्छरों के लिए भी क्रीम आदि साथ लेकर ही चलें


बरसात में कब कहां बिजली चली जाए और फिर घंटों तक ना आए इसका कुछ पता नहीं चलता, इसलिए पावरबैंक साथ रखें


कैंची, टेप, रस्सी और पेचकस आदि को अपनी टूलकिट में लेकर चलें. क्या पता आपको कब किस चीज की जरूरत पड़ जाए


अपने साथ दवाईयां और उससे जुड़ी अच्छी मेडिसिन रखे ताकि आपको सफर करते समय किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी इस तरह आप पूरी यात्रा के दौरान सुस्त दुरस्त रहेंगे और आप अपने यात्रा का भर पूर आनंद उठा पाएंगे 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.