हमारे छोटे से द्विपों वाला देश मालदीव अपने साफ-सुथरे बीच, नीले आसमान, नीले पानी वाले समुद्र और उसके अंदर खूबसूरत कोरल्स के लिए जाना जाता है। अगर आप समुद्र के अंदर की दुनिया के खूबसूरत नजारे देखना चाहते हैं तो मालदीव आपके लिए सबसे सही देश है क्योंकि यहाँ आप स्कूबा डाइविंग, अंडर वॉटर फोटोग्राफी से लेकर तमाम अंडर वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। मॉरीशस में आपको भारतीय पासपोर्ट के साथ पहुँचने के बाद वीजा ऑफर किया जाता है।
मालदीव में कहाँ घूमें?
मालदीव में सबसे पहले आप माले द्विप जा सकते हैं। यहाँ आर्टिफिशियल बीच, नेशनल म्यूजियम, सुनामी मॉन्यूमेंट जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताना चाहते हैं तो यहाँ के द्विपों पर बने किसी वॉटर विला में जरूर रहें। इसके अलावा बनाना रीफ और सन आईलैंड में भी यहाँ की खूबसूरती का मज़ा ले सकते हैं।
मालदीव घूमने का खर्च?
खर्च के लिहाज से भी मालदीव घूमने के लिए अच्छा है दो लोगों के लिए मालदीव में 5 दिनों का टूर पैकेज 70 हजार से शुरू होता है।
क्यों जाए मालदीव?
चमचमाता नीले रंग का पानी, चारों ओर फैली सफेद रेत की चादर, बीच के किनारे बने खूबसूरत कॉटेजेस और सन राइज से लेकर सनसेट का शानदार नज़ारा। ये सब कुछ ऐसा है जिसे निहारते हुए आंखें कभी नहीं थकती हैं।वैसे तो यहां ज्यादातर लोग सुकून से वेकेशन एन्जॉय करने के लिए आते हैं, लेकिन एडवेंचर के शौकीनों के लिए भी ये जगह जन्नत से कम नहीं। यहां के साफ पानी में स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग करने का एक्सपीरियंस ही अलग होता है। मालदीव्स की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं यहां के रिजॉर्ट्स। पानी के ऊपर बने विला और रिजॉर्ट्स मालदीव्स के खास अट्रैक्शन्स में शामिल हैं, तो अगर आप इस खूबसूरती को करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो एक बार आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
मालदीव किस लिए प्रसिद्ध है?
मालदीव नीले सागर, सफेद समुद्र तटों और स्वच्छ हवा सहित अपने प्राकृतिक रूप से सुखद वातावरण के लिए पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। मालदीव का मौसम विभिन्न जल खेलों और गतिविधियों के लिए भी उपयुक्त है।
कौन से मौसम में जाएँ मालदीव्स?
क्योंकि हम बजट ट्रिप के बात कर रहें है तो इस बात का चयन करना भी ज़रूरी है कि टिकट कब सस्ती होती है और कौन से मौसम में घूमना सही होगा। मालदीव में ज़्यादातर भीड़ दिसंबर से मार्च के महीने में होती है। ज्यादा यात्रियों की वजह से हर चीज़ महँगी हो जाती है इसलिए बजट ट्रिप के लिए बेहतर यही होगा कि आप अक्टूबर या नवम्बर की योजना बनाएँ। लगभग ₹13,000 में आपको आने जाने की फ्लाइट मिल जाएगी। आप दिल्ली से मेल एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं जहाँ से आपको फेरी मिल जाएगी। मेल टाउन से माफुशी पहुँचने के लिए फेरी का किराया $1-$2 डॉलर है मतलब ₹70-100 के करीब।ध्यान रहे कि मालदीव में लगभग हर जगह अमरीकी डॉलर स्वीकार किया जाता है इसलिए माले एयरपोर्ट के आस-पास ही अपनी मुद्रा बदलवा लें।
कितने दिनों की योजना बनाएँ?
वैसे तो आप पूरा सप्ताह बिता सकते हैं और तब भी आप मालदीव छोड़ कर नहीं जाना चाहेंगे। अगर आप 3 रातें और 4 दिन का ट्रिप प्लान करेंगे तब भी आप हर चीज़ का मज़ा ले सकते हैं जो आप उन 7 दिनों में मिलेगा। ध्यान रहे कि जिन दिनों के लिए आप ट्रिप की योजना बना रहे हैं उसमें शुक्रवार ना आता हो। शुक्रवार को मालदीव में छुट्टी होती है इसलिए बाज़ार बंद होता है। कुछ दुकानें खुली मिल भी गयी तो हर चीज़ बहुत महँगी मिलेगी।
माफुशी द्वीप की खासियत
माफुशी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि मालदीव जैसे महंगे देश में जहाँ होटल के एक रात का किराया ₹35,000- ₹1,40,000 तक होता हैं वहीं माफुशी में आपको ₹4,000- ₹7,000 तक में ठीक कमरा मिल जाएगा। इस द्वीप के उत्तरी इलाके में आपको सभी तरह के स्पोर्ट्स एडवेंचर मिलेंगे और इसकी दूसरी तरफ आपको सभी तरह के होटल और कैफ़े दिखाई देंगे। अपने बजट के हिसाब से होटल का चयन करें। कई रिसॉर्ट आपको कमरे के साथ कॉम्प्लीमेंट्री नाश्ता भी देंगे तो या आप वो पैकेज ले लें या फिर माफुशी का लोकल खाना खाएँ। माफुशी में आपको कई प्रकार के रेस्तरां मिलेंगे और एक व्यक्ति के खाने में ₹500 से ₹1000 तक का खर्च होगा। एरीना बीच रेस्तरां और क्रिस्टल सैंड में आपको दाल फ्राई और चिकेन बिरयानी भी मिल जाएगी। अगर आप मांसाहारी हैं तो वहाँ का लोकल सी फ़ूड ज़रूर खाएँ। मालदीव्स की टूना कोठू रोशी काफी मशहूर है। हारबर कैफ़े में शाकाहारियों को कई अच्छे विकल्प मिलेंगे।
कब जाएं?
मालदीव घूमने की बात करें, तो यहां पर अपनी सुविधा के अनुसार पूरे साल में कभी भी प्लान कर सकते हैं, लेकिन वैसे इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए अक्टूबर से दिसंबर तक का महीने बेस्ट माना जाता है। दिसंबर से मार्च तक मालदीव में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। वहीं मालदीव में मानसून का मौसम अप्रैल से शुरू होता है और अक्टूबर तक रहता है। इस दौरान वहां का तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, तो आप अपने बजट, मौसम और छुट्टियों के हिसाब से मालदीव घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।
कहां ठहरें?
नो डाउट मालदीव एक लग्जरी डेस्टिनेशन है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आपको बजट में यहां रूकने के ऑप्शन नहीं मिलेंगे। यहां हर तरह के ट्रैवलर के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। लग्जरी ट्रिप पर जाने वालों के लिए यहां कई सारे प्राइवेट आइलैंड्स हैं। इंटरनेशनल रिजॉर्ट्स और होटल्स की तो भरमार है। अगर आपने मालदीव्स जाने की प्लानिंग बना ली है। फ्लाइट बुक कर लिया है, कितने दिन रूकना है ये भी फाइनल हो चुका है, लेकिन कहां रूकना है, इसे लेकर कनफ्यूज़ हैं या कोई आइडिया ही नहीं है, तो आउटरिगर माफिशुवारू रिजॉर्ट कर सकते हैं ट्राई, जो यहां के बेस्ट रिजॉर्ट्स में से एक है। ये रिजार्ट इतना खूबसूरत है कि आप यहां के नजारों की फोटो लेते-लेते थक जाएंगे, लेकिन मन नहीं भरेगा। इस रिजॉर्ट में हर वो चीज़ मौजूद है जो वेकेशन को मजेदार और यादगार बनाने के लिए जरूरी होती हैं। राजधानी माले से सी प्लेन के जरिए मात्र 25 मिनट में आप इस रिजॉर्ट तक पहुंच सकते हैं।