New year मानने के लिए best place in dehradun नए साल के लिए देहरादून में सबसे अच्छी जगह

 नए साल का जश्न मनाने के लिए ये हैं देहरादून के बेस्ट हिल! भीड़-भाड़ से दूर करें सेलिब्रेट साल 2023 अब जल्द ही खत्म होने वाला है. इस दौरान तमाम लोग नए साल के जश्न के लिए प्लान करना शुरू कर देते हैं. आज हम आपको नए साल पर घूमने के लिए देहरादून की कुछ बेस्ट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप इन जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं तो आपका नया साल बेहद ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट होगा. 


देहरादून में घूमने की जगह | Dehradun Me Ghumne Ki Jagah

सहस्त्र धारा देहरादून ...

चोर गुफ़ा नाम से प्रसिद्ध रॉबर्स केव (Robbers Cave Dehradun) ...

टपकेश्वर महादेव मंदिर ...

झंडा साहिब गुरुद्वारा ...

मालसी डियर पार्क ...

एफ आर आई म्यूजियम या फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ...

आसन बैराज 


देहरादून में घूमने की जगह हरी की दून घाटी

देहरादून शहर से करीब 18 किमी की दूरी पर रायपुर क्षेत्र में बसा मालदेवता सिर्फ टूरिस्ट ही नहीं स्थानीय लोगों के लिए भी पसंदीदा हिल स्टेशन है. वैसे तो यहां अक्सर वीकेंड्स पर लोगों की भीड़ रहती है लेकिन अगर आप न्यू ईयर पर खूबसूरत हिल स्टेशन जाना चाहते हैं तो यह बहुत बेहतरीन जगह है. यहां आपको चारों ओर पहाड़ और कल -कल करती हुई पत्थरों के बीच खूबसूरत नदी नजर आएगी. जिन लोगों को प्रकृति से प्रेम है वह यहां घूमने के साथ-साथ सभी तरह के गेम्स खेल सकते हैं. यह जगह पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए फेमस है


पहाड़ों की रानी मसूरी के मशहूर ट्रैवल डेस्टिनेशन में शुमार लाल टिब्बा को मसूरी का सबसे ऊंचा पीक माना जाता है. मसूरी के लाइब्रेरी स्टैंड से 5.5 किलोमीटर की दूर पर लंढ़ौर में लाल टिब्बा यानी रेड हिल भी मौजूद है. यहां लोग नेचर फोटोग्राफी के लिए आते हैं. इस रेड हिल पर सेना का शिविर, दूरदर्शन टॉवर और ऑल इंडिया रोडियो भी मौजूद है. साथ ही रेड हिल पर लगे टेलीस्कोप से आप बद्रीनाथ, केदारनाथ और हिमालय की चोटियों को नजदीक से निहार सकते हैं.



देहरादून शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर मसूरी के हाथीपांव में स्थित जॉर्ज एवरेस्ट पहाड़ों की चोटी पर स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है. यहां आप गहरी खाई और दूसरी ओर हिमालय की चोटियों की खूबसूरती देख सकते हैं. बताया जाता है कि ब्रिटिशकाल में सर्वेक्षणकर्ता और भारत के महा-सर्वेयर सर जॉर्ज एवरेस्ट ने साल 1832 से लेकर साल 1843 तक मसूरी के पार्क स्टेट हाथी पांव स्थित इसी भवन में रहकर हिमालय की पर्वतीय चोटियों की खोज और उनके मानचित्र उकेरना का काम किया था. उन्होंने यहां रहते हुए ही द ग्रेट ट्रिगनॉमेट्रिक सर्वे ऑफ इंडिया जैसी अहम उपलब्धि हासिल की थी. जिन्‍होंने कभी देहरादून और मसूरी में रहकर हिमालय की ऊंचाई को नापा था.यहां की लोकेशन फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन मानी जाती है. अब यहाँ म्यूजियम बना दिया गया है जहां सर जॉर्ज एवरेस्ट से जुड़ी कई संकलित चीजें सहेजकर रखी गई हैं.


गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में देहरादून का चकराता ब्लॉक पर्यटन के लिहाज से अहम माना जाता है. झुलसती हुई गर्मी से दूर ठंडी लोकेशन के लिए चकराता टूरिस्ट की पहली पसंद है तो विंटर सीजन की स्नोफॉल के बेहतरीन अहसास के लिए भी पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना भी चकराता ही है. देहरादून से करीब 128 किलोमीटर दूर यमुना नदी के तट पर प्रकृति की गोद में चकराता गांव बसा हुआ है.यहां आकर आप न्यू इयर की ट्रिप यादगार बन सकती है. यहां घुमने के लिए कई लोकेशन हैं जैसे लाखामंडल, देववन और यमुना एडवेंचर पार्क.


शहर की भागती - दौड़ती हुई जिंदगी से दूर मसूरी के हिल स्टेशन पर आप अगर जाना चाहते हैं तो दलाई हिल्स आपके लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. नए साल पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने, कैम्पिंग के लिए आप यहां आ सकते हैं. यहां से आप गढ़वाल पर्वतमाला भी स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं. खूबसूरत वादियों के बीच यहां एक बौद्ध मंदिर है. यहां तिब्बती प्रार्थना झंडे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होते हैं.


हवाई जहाज से देहरादून की यात्रा कैसे करें

हवाई जहाज से देहरादून का सफर करना चाहते है तो देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई पट्टी मौजूद है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रोजाना देहरादून के लिए फ्लाइट का आवागमन होता रहता है। जिसका किराया भी नॉर्मल रहता है। अगर आप देहरादून जल्दी पहुंचना चाहते हैं तो फ्लाइट आपके लिए सुगम साधन है।


सड़क मार्ग से देहरादून कैसे पहुंचे

सड़क मार्ग द्वारा देहरादून की यात्रा करने के लिए बस, कार या बाइक से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से यदि आप देहरादून बस से जाना चाहते हैं तो कश्मीरी गेट आईएसबीटी से देहरादून के लिए प्रतिदिन बस चलती है। यह बस देहरादून बस स्टैंड पर आपको उतारती है। इसके अलावा दिल्ली के गांधी बस स्टैंड से देहरादून के लिए बस मिल जाती है। दिल्ली से देहरादून की दूरी 230 किमी की है यह दूरी 4 से 5 घंटे में तय कर सकते हैं।


देहरादून शहर कैसे घूमे?

देहरादून के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए लोकल बहुत से साधन उपलब्ध हैं। जिसमे ऑटो रिक्शा, कैब और सार्वजनिक बस शामिल है। यदि आप दो पहिया स्कूटर या बाइक किराए पर लेकर घूमना चाहते है तो देहरादून में बहुत सी दुकानों पर स्कूटी और बाइक किराए पर मिल जाती है। जो एक दिन का 400 रुपए से 500 रुपए का चार्ज करते है।


दो पहिया वाहन के अलावा यदि आप ज्यादा लोग है तो कार किराए पर लेकर घूम सकते हैं कार किराए पर आपको 1000 से 1500 रुपए के बीच में मिल जायेगी। जिसमे पेट्रोल खुद डलवाना होगा। कोई भी वाहन लेने के लिए आपके पास वैलिड लाइसेंस और आईडी कार्ड होना चाहिए। सार्वजनिक वाहन के रूप में आप बस ज्यादा सभी जगहों को घूम सकते है। या फिर शेयरिंग ऑटो लेकर जा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.