New Ram mandir korba नया राम मंदिर कोरबा

             

         अयोध्या के एक झलक कोरबा शहर में 

दोस्तो आइए जानते है कोरबा का नया राम मंदिर के बारे में जहां भव्य राम मंदिर है जो राजस्थान के बंसी पहाड़ के पत्थरों से बना हुआ है जो अदभूत है आपने ऐसा मंदिर कही नही देखें होगे यहां मंदिर बहुत ही सुन्दर और अनोखा मंदिर है इस पोस्ट में आपको राम मंदिर के बारे में जानेंगे को मिलेगा तो आप सभी इस ब्लॉग में बने रहें 

मंदिर का निर्माण 12 जून 2023 को किया गया है इनका शुभारंभ करने के लिएश्री कैबिनेट मंत्री जयसिंहअग्रवाल के द्वारा किया गया है मंदिर परिसर तो पहले से भिड़ उमड़ी हुई थी और मंदिर परिसर में विश्व विख्याता जया किशोरी की इस सभा के आगमन की खबर सुन कर  मंदिरो में स्थित सभी लोगो में आस्था का एक झलक देखने को मिला  और उनके खुशी में चार चांद लग गई 

राम मंदिर निर्माण - जय श्री अग्रवाल ने इस मंदिर की नींव रखी है उन्होंने मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान हरियाणा महाराष्ट्र से कारीगर बुलवाएं हैं इन मजदूरों के साथ ऐसे कारीगर भी हैं जो 40 से 50 की संख्या में है जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दिया था कुल मिलाकर 120 मजदूर मंदिर का निर्माण किए हैं इसमें से अधिकतर मजदूर राजस्थान के हैं जो धार्मिक स्थलों का निर्माण करते हैं मंदिर के निर्माण के लिए बंसी पहाड़पुर के पत्थर का इस्तेमाल किया गया है जो सिर्फ राजस्थान के बंसी पहाड़ में ही मिलते हैं इन्हें पत्थरों का उपयोग अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में भी किया गया था साईं राम भक्त तो अयोध्या जा नहीं सकते इसलिए अयोध्या के मिट्टी की खुशबू और वैसे ही पत्थरों का उपयोग से कोरबा में बने राम मंदिर में श्रद्धालु जरूर जा सकेंगे  



यात्रा के दौरान - निशान यात्रा के मार्ग में जगह-जगह लोग राम भक्तों का स्वागत करेंगे साथ ही पुष्प वर्षा भी करेंगे भव्य निशान यात्रा के दौरान भक्तजनों को महिलाओं को लाल लिया भगवा रंग के वस्त्र तथा पुरुष को कुर्ता पजामा पहन का शामिल होने को कहा है रात के समय शहर ऐसे प्रतीत हो रहा है कि भगवान श्री रामचंद्र ऊर्जा नगरी में पहुंचकर लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं कैबिनेट मंत्री अग्रवाल जी आयोजन को सफल बनाने एवं आम जनों की सहभागिता इसने कराने की दिशा में प्रत्येक वर्ग के लोगों से संपर्क किए और उन्हें आमंत्रित किया गया इस यात्रा में भक्तजन श्रद्धालु हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर इस यात्रा को सफल बनया गया




 मंदिर परिसर के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार की

मुख्य पूजा सुबह 12 जून को सुबह 9:00 बजे शुरू किया गया

सुबह 9:00 बजे कलश यात्रा के साथ निशान पदयात्रा का आयोजन किया गया

दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक महा भंडारा

दोपहर 1:40 से 3:21 तक स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की मौजूदगी में राम मंदिर के मुख्य पूजा

शाम 5:00 बजे से विश्व विख्याता वाचिका जया किशोरी का वाचन किया 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.