Best top 10 shiv mandir in India

 

 दोस्तो आइए जानते है ऐसे विशाल शिव मंदिर के बारे में जो हमारे भारत देश में है देश विदेश से लोग इस पर्यटन स्थल की दर्शन के लिए आते हैं ऐसे ही सुंदर आकर्षक पर्यटन स्थलों के बारे में जानने के इस ब्लॉग में बने रहिए 

             भारत दक्षिण एशिया का सबसे विशाल देश है  यात्रा एवं पर्यटन की बात करे तो  यहां एक समृद्ध देश है जहां कई प्रकार के दर्शनीय स्थल मौजूद है जिसमें कई  स्थल कई वर्ष पुराने भी होते हैं इसमें कई ऐसे स्थल भी मौजूद है जिसने अब तक लोगों ने नहीं देखा है और कई स्थल तो ऐसे भी है जिसके बारे में कई लोग जानते भी नहीं है इसमें कहीं व्यस्त हैं जैसे राजधानी जहां भारत की सीमा तक एक तरफ हिंद महासागर से घिरी है वहीं दूसरी ओर विश्व के सबसे ऊंचे  पर्वत हिमालय हैं राजस्थान में विशाल रेतीली रेगिस्तान है 


• केदारनाथ मंदिर

• सोमनाथ मंदिर

• अंत्रामलाई मंदिर

• महाकालेश्वर मंदिर

• काशी विश्वनाथ मंदिर

• लिंगराज मंदिर

• रामनाथ स्वामी मंदिर

• अमरनाथ गुफा

• त्रयंबकेश्वर मंदिर 

• भोजपुर शिव मंदिर


1. केदारनाथ मंदिर - भारत के प्रसिद्ध मंदिरों की सूची में शामिल अगला मंदिर केदारनाथ केदारनाथ मंदिर जोड़ो के लिए अलग महत्व रखता है शिव भक्तों के मन में जीवन में एक बार इस मंदिर में जाने से क्या हमेशा प्रगति हैं उत्तराखंड में स्थित शिव मंदिर तीर्थ के चार धामों में से एक विकल्प है चार धामों में केदारनाथ के अलावा गंगोत्री यमुनोत्री बद्रीनाथ जैसे तीर्थ स्थल भी शामिल है पहाड़ियों के बीच स्थित इस मंदिर में सर्दी के दिनों में जाने में काफी मजा आता है किसने यह मंदिर अप्रैल माह के अंत से लेकर नवंबर माह तक खुलता है यदि आप इच्छुक हैं केदारनाथ की दर्शन के लिए तो एक बार जरूर जाएं  केदारनाथ एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है आप और आपके परिवार वालों के लिए




2. सोमनाथ मंदिर - सतना सोमनाथ मंदिर भारत में सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों में से भगवान शिव का मंदिर भारत के पश्चिमी तट पर गुजरात प्रदेश के प्रभास क्षेत्र में स्थित है 


यहां मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक माना जाता है जिसके बारे में बहुत सारे ग्रंथो हो गए विस्तार से बताया जाए मंदिर के भवन का कई बार पूरा निर्माण करवाया जाता है शिवजी की आराधना की जाती है


3. अत्रामलाई मंदिर- इस मंदिर की स्थापना स्थापना चोल वंश के राजाओं के द्वारा किया गया था शासकों द्वारा इसका पुनर्निर्माण किया जा चुका है इस मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा हुआ भीड़ देखने को मिलता है अत्रामलाई मंदिर तमिलनाड अत्रामलाई हिल्स में स्थित हैं यहां मंदिर अपनी ऊंचाई और भव्य मंदिर परिसर के लिए जाना जाता है ऐसा सुनने को मिला है कि भगवान शिव ने ब्रह्मा जी को श्राप दिया था इस मंदिर परिसर में  चार द्वार है जिन्हे गोपरम भी कहा जाता हैं 


आगे की मन्दिरों के बारे में जानने के हमारे साथ हमारे चैनल में  बने रहिए 



देश विदेश की पर्यटन स्थल के बारे में जानने के लिए हमारे वेबसाइट  www.travelLifeangle.com को follow like & share करे





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.