रायपुर का Best top 3 जलप्रपात

 

दोस्तो आइए जानते है 3 ऐसे जलप्रपात के बारे में जहां आपको आकर अत्यंत खुशी का आनंद अनुभव होगा आप आपने परिवार या दोस्तो के साथ यहां आ सकते हैं इस वॉटर फॉल का आनंद उठा सकते हैं 


• Blue water

खूबसूरत स्थान मंदिर से आशा जाने वाली रोड पर स्थित एक प्राकृतिक जिसका पानी इतना साफ साफ होता है कि बिल्कुल आसमान के कलर दिखाई देता है



   हरे भरे पहाड़ियों और जंगलों के मध्य स्थित कि आखिर काफी शानदार प्रतीत होते हैं अपने प्राकृतिक सुंदरता से आने वाले सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है यह पर्यटन स्थान बहुत ही सुंदर खूबसूरत है जो देखने में सुंदर तो है ही साथ ही साथ हमारे आसपास रायपुर में स्थित है जहां हम बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं

   

• घटारानी वॉटरफॉल 




घटारानी वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जलप्रपात होने के साथ-साथ यहां का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है क्या झड़ना रायपुर के लोगों के लिए एक पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है यहां लोग छुट्टियों में पिकनिक मनाने और प्राणी वाटरफॉल की कलकल करती जलधारा को देखने आते हैं 

          इस प्रकृतिक स्विमिंग पूल में झरने के नीचे खड़े होकर पर्यटक स्नान भी करते हैं यहां बरसात के समय बहुत ही ज्यादा पानी का मात्रा बढ़ जाता है इसलिए उस समय झरने के पास में जाने से बचे बाकी दूसरे खड़े होकर अपने पिकनिक का मजा ले सकते हैं

घटारानी झरना रायपुर के प्रसिद्ध प्राकृतिक पर्यटन स्थलों में से एक है जहां पर पर्यटक गर्मियों के मौसम में ठंडे ठंडे झरने के पानी में नहाने का आनंद उठा सकते हैं क्या झरना रायपुर से 80 किलोमीटर दूर स्थित है


• एम एम फन सिटी : MM FUN City -  छत्तीसगढ़ का सबसे जहां वाटर पार्क है जहां वॉटर स्लाइड के कई विकल्प है और आप रेन डांस का लुफ्त उठा सकते हैं एम एम फन सिटी बकतरा गांव में बनी है रायपुर रेलवे स्टेशन 25 किलोमिटर दूर है पानी की बहारों के बीच नहाने का मजा कुछ और ही है हफ्ते के अन्य दिनों के मुकाबले वीकेंड में यहां संख्या दोगुनी हो जाती है यहां सपरिवार पहुंच कर दो रेन डांस और वेव पूल का मजा ले रहे हैं दोस्तों के ग्रुप में भी यहां इंजॉय करने के लिए लोग आते हैं 



          लहरों के बीच समुद्र का एहसास कराने ऊंचाई से फिसलते हुए ठंडे ठंडे पानी के बीच पहुंच जाने का मजा लेने वालों ने बच्चों की संख्या ज्यादा और इतना ही नहीं यहां खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध है

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.