रायपुर शहर छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा शहर है
भारत के प्रमुख शहरों में से एक प्रगतिशील नया रायपुर स्मार्ट सिटी हिंदुस्तान के बड़े-बड़े शहरों को पीछे होता जा रहा है आने वाले कुछ सालों में रायपुर लखनऊ और राजस्थान की राजधानी जयपुर को भी पीछे छोड़ देगी
मित्रों आइए जानते हैं रायपुर में कौन-कौन सी जगह घूमने लायक है इस आर्टिकल में बने रहिए
रायपुर में घूमने की जगह
• बूढ़ा तालाब विवेकानंद सरोवर
• पुरखौती मुक्तांगन रायपुर
• जंगल सफारी रायपुर
• दूधाधारी मठ
• घटारानी वॉटरफॉल
• शदाणी दरबार
• लक्ष्मण झूला रायपुर
• महामाया मंदिर
• ऊर्जा पार्क रायपुर
• कौशल्या मंदिर
• महंत घासीदास संग्रहालय
• कंकाली तालाब
• राजकुमार कॉलेज
• विवेकानंद आश्रम
• नगर घड़ी
• जमतई झरना
• Blue water
• Iskon temple raipur
• MM fun City waterpark raipur
रायपुर कैसे पहुंचें
• बाय एयर - स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ राज्य की सेवा में है जो कि रायपुर शहर के दक्षिण में 15 किलोमीटर और नया रायपुर के निकट स्थित है जहां से आप आसानी से देश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ान भर सकते हैं
• रेल यात्रा के द्वारा - रायपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे की हावड़ा नागपुर ,मुंबई लाइन पर स्थित है ( नागपुर गोंदिया,बिलासपुर, रॉलरकेला , खड़गपुर )
तथा यहां के प्रमुख शहरों के लिए लगातार गाड़ियां उपलब्ध है
• सड़क मार्ग से - रायपुर शहर से उड़ीसा के संबलपुर जिला महाराष्ट्र के नागपुर और देश के अन्य बड़े शहरों के लिए बस सेवाएं द्वारा जुड़ी हुई हूं
देश विदेश की पर्यटन स्थल के बारे में जानने के लिए हमारे वेबसाइट www.travelLifeangle.com को follow like & share करे