सावन के महीने में एक बार दमाऊ धारा के दर्शन के लिए जरूर जाइए दोस्तो आइए जानते है सबसे सुन्दर दृश्य और पर्यटन स्थल वाले दमाऊ दहरा जलप्रपात के बारे में इस ऑर्टिकल में बने रहिए
सावन माह में भोले नाथ की दर्शन के लिए जरूर जाइए
दमाऊ धारा छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा चांपा जिले के बीच में पड़ता है यहां एक गुजी गांव के पास धार्मिक स्थल है लोकप्रिय पिकनिक स्थल है गूंजी बरपाली गांव से जुड़ा हुआ है गूंजी गांव के नाम से मशहूर हैं उत्तर में पहाड़ी के दूसरे ओर रैन खोल गांव है दमाऊ दहरा कोरबा चांपा के बीच में सड़क के किनारे स्थित हैं
दमाऊ दहरा तहसील सक्ति है इसकी दूरी कोरबा से 20 किलो मीटर पर है आने जाने के लिए बस ऑटो रिक्शा का सुविधा उपलब्ध हैं निकटम शहर सक्ति से 14 किलो मीटर की दूरी पर है
यह पर्यटन स्थल के रूप में एक आकर्षक और रोचक स्थल है घूमने फिरने के लिए और पिकनिक स्पॉट के लिए बहुत अच्छा जगह है जहां पर जलप्रपात है, गुफ़ा, राम जानकी मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, ऋषि मुनि का मंदिर इत्यादि हैं आस पास ही पंचवटी , सीतामढी आदि आकर्षित करने वाले पर्यटन स्थल है
मेला कब लगता हैं
सावन में यहां बहुत अच्छा मेला लगता हैं एक महीने तक यहां लगातार मेला लगा रहता हैं दूर दूर से श्रद्धालू दर्शन के लिए आते है सावन सोमवार को यहां कावर वाले बोल बम बोल बम की नारा लगाते हुए आगे बढते हैं और पहाड़ में चढ़ने वाले चढ़ते है जो नहीं चढ़ पाते है उन लोग जल ले कर भोले नाथ के मंदिर में जल विसर्जित करते हैं
पिकनिक के लिए बहुत रोचक और मनोरंज वाला ऐतिहासिक स्थल है जहा नया साल में पिकनिक स्पॉट के लिए लोगो का उमड़ा हुआ भीड़ देखने को मिलता हैं घराने का गिरता हुआ पानी लोगो के मन को शांति प्रदान करता हैं
घराने के गिरते हुए पानी में पिकनिक में आने वाले स्नान करके आनंद का अनुभव करते हैं
पास में ही रैन खोल गांव है जहां आदिवासी लोग रहते है रैन खोल पहाड़ो से घिरा है जहा सारे लोग आपस में सब मिल जुल कर रहते है चाहे वो बच्चे हो या बुजुर्ग सब एक दूसरे के खुशियों का khayal रखते हैं एक साथ हमेशा खुशी खुशी रहते हैं इस गांव में शांति का वातावरण है इस गांव में अगर पिकनिक के लिए अगर कोई लोग जाते है तो वहा के लोग बहुत अवभागत करते हैं खाने पीने की सारी सुविधा गांव वासी किया करते है