Turist place damau Dhara water fall rainkhol जलप्रपात दमाऊ दहरा रैनखोल पर्यटक स्थल


सावन के महीने में एक बार दमाऊ धारा के दर्शन के लिए जरूर जाइए दोस्तो आइए जानते है सबसे सुन्दर दृश्य और पर्यटन स्थल वाले दमाऊ दहरा जलप्रपात के बारे में इस ऑर्टिकल में बने रहिए


 सावन माह में भोले नाथ की दर्शन के लिए जरूर जाइए 


दमाऊ धारा छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा चांपा जिले के बीच में पड़ता है यहां एक गुजी गांव के पास धार्मिक स्थल है लोकप्रिय पिकनिक स्थल है गूंजी बरपाली गांव से जुड़ा हुआ है गूंजी गांव के नाम से मशहूर हैं उत्तर में पहाड़ी के दूसरे ओर रैन खोल गांव है दमाऊ दहरा कोरबा चांपा के बीच में सड़क के किनारे स्थित हैं


दमाऊ दहरा तहसील सक्ति है इसकी दूरी कोरबा से 20 किलो मीटर पर है आने जाने के लिए बस ऑटो रिक्शा का सुविधा उपलब्ध हैं निकटम शहर सक्ति से 14 किलो मीटर की दूरी पर है  



यह पर्यटन स्थल के रूप में एक आकर्षक और रोचक स्थल है घूमने फिरने के लिए  और पिकनिक स्पॉट के लिए बहुत अच्छा जगह है जहां पर जलप्रपात है, गुफ़ा,  राम जानकी मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, ऋषि मुनि का मंदिर इत्यादि हैं आस पास ही पंचवटी , सीतामढी आदि आकर्षित करने वाले पर्यटन स्थल है 


मेला कब लगता हैं


सावन में यहां बहुत अच्छा मेला लगता हैं एक महीने तक यहां लगातार मेला लगा रहता हैं दूर दूर से श्रद्धालू दर्शन के लिए आते है सावन सोमवार को यहां कावर वाले बोल बम बोल बम की नारा लगाते हुए आगे बढते हैं और पहाड़ में चढ़ने वाले चढ़ते है जो नहीं चढ़ पाते है उन लोग जल ले कर भोले नाथ के मंदिर में जल विसर्जित करते हैं

पिकनिक के लिए बहुत रोचक और मनोरंज वाला ऐतिहासिक स्थल है जहा नया साल में पिकनिक स्पॉट के लिए लोगो का उमड़ा हुआ भीड़ देखने को मिलता हैं घराने का गिरता हुआ पानी लोगो के मन को शांति प्रदान करता हैं

घराने के गिरते हुए पानी में पिकनिक में आने वाले स्नान करके आनंद का अनुभव करते हैं 




पास में ही रैन खोल गांव है जहां आदिवासी लोग रहते है रैन खोल पहाड़ो से घिरा है जहा सारे लोग आपस में सब मिल जुल कर रहते है चाहे वो बच्चे हो या बुजुर्ग सब एक दूसरे के खुशियों का khayal रखते हैं एक साथ हमेशा खुशी खुशी रहते हैं इस गांव में शांति का वातावरण है इस गांव में अगर पिकनिक के लिए अगर कोई लोग जाते है तो वहा के लोग बहुत अवभागत करते हैं खाने पीने की सारी सुविधा गांव वासी किया करते है




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.