दोस्तो आइए जानते है कोरबा जिले में स्थित अदभूत जलप्रपात जिसको आप एक बार करीब से देख लेंगे तो वापस आने का मन नहीं करेगा ये तीनों जलप्रपात बहुत सुंदर और अनोखा है
बुका जलविहार कोरबा - जलविहार कोरबा शहर का एक मुख्य पर्यटन स्थल आकर्षित और रोमांचक स्थान है यहां पर आपको कल देवान का यह सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलेगा हरदेव बांध का भराव क्षेत्र है यहां पर बहुत सारी पानी में होने वाली गतिविधियों का मजा ले सकते हैं यहां पर आपको एडवेंचर गति विधि करने के लिए मिलती है और नाव में सवारी कभी मजा मिलता है इन सब चीजों का अलग-अलग चार्ज लगता है यहां पर आपके ठहरने की भी सुविधा है आप यहां रुक कर इस जगह का आनंद उठा सकते है यहां पर जंगलो और जलाशय का दृश्य अद्भुत और शानदार लगता हैं बुका जलविहार कटघोरा जंगलों के अन्तर्गत आते हैं यहां आने के लिए आप बाइक,बस, कार, आदि के सहायता से यहां पहुंच कर घूमने का आनंद उठा सकते है कोरबा का मुख्य पर्यटन स्थल है
गोल्डन आइलैंड कोरबा - गोल्डन आइलैंड कोरबा शहर में हसदेव बांध पर बना हुआ है यहां जगह काफी रोचक है यहां आकर आपको घूमने के साथ बोटिंग करने को भी मिलेगा हसदेव नदी का पानी भरा हुआ है जंगल, पहाड़, और पानी का सुन्दर दृश्य देखने को मिलता हैं यहां तक पहुंचने के लिए कार या बाइक की मदद ले सकते है आप यहां पूरा एक दिन का समय बिता सकते है यहां तक पहुंचने का रास्ता बहुत ही सुन्दर और हरियाली से घिरा हुआ है
केंदई जलप्रपात कोरबा - केंदई जलप्रपात कोरबा शहर का एक प्राकृतिक पर्यटन स्थल है यहां जलप्रपात बहुत सुंदर है यहां जलप्रपात घने जंगलों के अंदर स्थित यहां पर चट्टानों का पानी ऊपर कुंड में गिरता है यह जलप्रपात करीब 75 फीट ऊंचा है इसके लिए आपको नीचे उतरना पड़ता है यहां पर सीढ़ियां बनी हुई है यह अनोखा पिकनिक प्वाइंट है झरने के सुंदर दृश्य को देख सकते हैं कटघोरा के वन क्षेत्र में स्थित है केंदई नमक छोटे से गांव के नाम के जाना जाता है यहां आप कटघोरा से अंबिकापुर जाते समय घूमने के लिए आ सकते हैं यहां थोड़ा अंदर पड़ता है यहां पर जंगलों का दृश्य देखने लायक है