कोरबा के टॉप तीन पिकनिक स्पॉट Top three picnic spots of Korba

  

दोस्तो आइए जानते है ऐसे रोचक और मनोरंजक स्थान के बारे में जहां अगर आप एक बार आ गए तो वापस आने का मन ही नहीं करेगी यहां आप दोस्तो, परिवार वालो के साथ आ सकते है और आप सभी को यहां आ कर अत्यंत आनंद का अनुभव होगा तो ये सारे सुन्दर दृश्य को देखने के लिए इस ब्लॉग में बने रहिए


सतरेंगा पिकनिक स्थल -  सतरेंगा पिकनिक स्थल कोरबा शहर का मुख्य पर्यटन स्थल पर्यटन स्थल के किनारे स्थित है यहां पर आकर वोट राइट का मजा ले सकते हैं यहां पर आपको अलग - अलग तरह के नाव में बैठकर मजा लेने का आनंद उठा सकते हैं बोटिंग करने के लिए चार्ज लगता है यहां ठहरने के लिए रुम की सुविधा है हसदेव नदी का भराव हर वक्त होता है ये जगह सच में रोमांचक और अदभूत है गार्डन के अन्दर सात रंगो का बना हुआ स्थान है जहां लोग आचार्यजंक स्थान का आनंद उठाते हैं गार्डन के अन्दर जाने का चार्ज लगता है एक बार अन्दर आने के बाद अगर बाहर जाना चाहे तो उनको दोबारा शुल्क देना पड़ेगा यहां का वातावरण मनमोहनक और रोचक है जंगलों से घिरा हुआ है शांत वातावरण है और हरियाली से भरे हुए हैं


सतरेंगा best water fall 

 यह बाइक और कार से आ सकते हैं यहां पर आने के लिए सड़क अच्छी नहीं है मगर यहां पर आप जब आते हैं तो यहां रोज के दोनों तरफ का नजारा बहुत अच्छा रहता है चेक पागलों से गिरा हुआ आपको नजारा देखने के लिए मिलेगा


 रानी झरना कोरबा - रांझणा कोरबा शहर का एक प्राकृतिक पर्यटन स्थल है जंगल के अंदर स्थित है इसके लिए आपको पैदल चलना पड़ता है यहां पर आपको चारों तरफ  जंगल के सुन्दर दृश्य देखने को मिलता है यहां पर आपको बड़ी-बड़ी चट्टानें देखने को मिलती है इन चट्टानों के बीच से ही झरना बहता है झरना काफी ऊंचाई से नीचे कुंड में गिरता है इस कुंड में आप नहाने का भी मजा ले सकते हैं यहां पर आकर बहुत अच्छा लगता है और जंगल के जंगली जानवर देखने के लिए मिल जाता है आपको यहां ग्रूप में आना चाहिए क्योंकि आप ग्रुप में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे सावधानी  से ट्रैकिंग करनी चाहिए आप इस जगह आ कर यहां के नजरों का आनंद उठा सकते हैं

 रानी झरना 
झोरा घाट कोरबा -  झोरा घाट कोरबा के प्रमुख पर्यटनस्थल है यह स्थाल कोरबा शहर से करीब 25 से 30  किलोमीटर की दूर है यह हसदेव नदी का किनारा यहां परआपको आकर लगेगा कि आप गोवा में आ गए यहां पर रेप आस पास किनारे पर बिखरी पड़ी है और यहां पर आपआराम से आकर बैठ सकते हैं और अपना यहां अच्छा समय बिता सकते हैं यहां पर लोग आकर खाना पीना बनाते हैं और अपना पूरा दिन बिता सकते हैं पिकनीक का मजा लेते है पानी ज्यादा गहरा नहीं है तो यहां नहाने का आनंद उठा सकते है इस जगह को और भारत सरकार द्वारा डेवलप किया जा रहा है आने वाले समय में या जगह बहुत सुंदर हो सकती हैं    
                 
                                  झोरा घाट 

और अपना यहां अच्छा समय बिता सकते हैं यहां पर लोग    आकर खाना-पीना बनाते हैं और अपना पूरा दिन बिता सकते हैं पिकनीक का मजा लेते है पानी ज्यादा गहरा नहीं है तो यहांनहाने का आनंद उठा सकते है इस जगह को और भारत सरकार द्वारा डेवलप किया जा रहा है आने वाले समय में या जगह बहुत सुंदर हो सकती हैं




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.