डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य के राजननंदगांव और जिले का नगर पालिका है मां बम्लेश्वरी मंदिर के लिए प्रसिद्ध हैं राजनंदगांव जिले में एक प्रमुख तीर्थ स्थल है शहर राजनंद गांव से 35 किमी पश्चिम में स्थित हैं दुर्ग से 67 पश्चिम किलो मीटर पर और भंडार से 132 किलो मीटर पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर स्थित है
डोगर का मतलब है 'पहाड़ 'और गढ़ का मतलब है किला बम्लेश्वरी देवी का मंदिर 1,600 किलो मीटर के ऊची चोटी पर बना हुआ लोक प्रिय एव ऐतिहासिक स्थल है
आस पास के इलाकों में एक और चोटा सा मंदिर है जिसे बम्लेश्वरी देवी के नाम से मशहूर हैं जहां नवरात्रि के दिनो मे उमड़ी हुई भीड़ देखने को मिलता है नवरात्रि के दौरान यहां भक्त जनों का इकट्टा होना देखा गया हैं
शिवजी एव हनुमान भगवान को समर्पित मंदिर भी यह स्थित हैं
बम्लेश्वरी माता की कहानी
सन 2016 में यहां एक गंभीर दुर्घटना हुई जब रोपवे टूट गई और कई लोगो की मृत्यु हो गई यह शहर धार्मिक साध्रव के लिए जाना जाता हैं यहां हिंदू के अलावा सिख, ईसाई, और जैन का भी कभी आबादी देखने को मिलता है
About also:- summer vacation के लिए सबसे सस्ती जगह best place for summer vacation in chhattisgarh
डोगरगढ़ की दूरी
वायुयान द्वारा,
निकटम हवाई अड्डा स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा , नया रायपुर हैं जो की राजननंद गांव जिला मुख्यालय से मात्रा 72 किलो मीटर की दूरी पर स्थित हैं स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा नया रायपुर में उतर कर रेलवे स्टेशन से सीधे डोगरगढ़ जा सकते हैं इसके साथ ही सड़क मार्ग द्वारा भी राज मार्ग 6 के द्वारा भी डोगरगढ़ पहुंचा जा सकता हैं
सड़क मार्ग द्वारा,
सड़क मार्ग द्वारा राजमार्ग के सहायता के साथ क्रमाक 6 का उपयोग करके डोगरगढ़ पहुंचा जा सकता हैं गांवओ रस्ता द्वारा भी डोगरगढ़ पहुंचा जा सकता हैं
ट्रेन द्वारा
अनेक प्रकार के ट्रेन जैसे लोकल ट्रेन , एस्प्रेस, आदि ट्रेन हर घंटे डोगरगढ़ जाने के लिए उपलब्ध हैं