summer vacation के लिए सबसे सस्ती जगह best place for summer vacation in chhattisgarh

 

छत्तीसगढ़ में गर्मी के दिनों में घूमने वाले बेहतरी स्थल जो बहुत खूबसूरत है आइए दोस्तो जानते है की छत्तीसगढ़ में ऐसे कौन- कौन से मशहूर स्थल है तापती धूप में ठंड का आनंद लेना चाहते हैं तो प्रकृति के खूबसूरत और पर्यटन ठंडे स्थान की खोज कर रहे हैं तो आइए जानते हैं ऐसे गर्मी ठंडी का एहसास दिलाने वाले ऐसे खास जगह के बारे में 


 रायपुर


छत्तीसगढ़ में बार मई, जून, जैसी गर्मी अप्रैल में पड़ना शुरू हो गई थी जलती गर्मी के इस कहर से बचने के लिए लोग छुट्टीओ में प्रकृति पर्यटन स्थलओ की तलाश में हैं तो आइए जानते हैं

1. गगरेल बांध ,मिनी गोवा

महानदी पर स्थित गगरेल बांध छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बांध  हैं प्रशासन ने इसे मिनी गोवा के जैसे डेवलपमेंट किया गया है यहां जेट स्कीइंग, वॉटर स्कीइंग, वॉटर सार्पिंग, स्किबा ड्राइविंग, सैलिंग, पैरासैलिन, वॉटरस्पोर्ट्स के लिए एकदम सही जगह हैं जहा आप पूरे फैमिली के साथ अ कर मौज मस्ती कर सकते हैं


और पढ़ें :-   Uti is best hill station ऊटी सबसे अच्छा हिल स्टेशन हैUti is best hill station ऊटी सबसे अच्छा हिल स्टेशन है


2. चित्रकूट जलप्रपात

चित्रकोट जलप्रपात हर मौसम में बेहतरीन और ठंडा रहने वाला पर्यटन स्थल है छत्तीसगढ़ के जगदलपुर  शहर से 50 किलोमीटर की दूर स्थित झरना भारत से नियाग्रा फॉल्स के नाम से भी जाना जाता हैं  नदी में उतर कर नौका विहार करना 90 फीट की ऊंचाई से गिरते हुए इस विशाल झरने जलप्रपात को निहारना सचमुच अनोखा 



3. तीरथगढ़ जलप्रपात 

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कांकेर घाटी पर स्थित तीरथगढ़ जलप्रपात लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिर रहे कई झरनों का समूह है जगदलपुर शहर से 35 किलो मीटर की दूरी पर स्थित तीरथगढ़ जलप्रपात झरनों का समूह है जो पिकनिक स्पॉट के लिए बेस्ट जगह है जो गर्मी के दिनों में बहूत शानदार स्पॉट है


4 मैनपाट 

सरगुजा जिले के अबिकापुर से 75 किलो मीटर की दूरी पर स्थित मैनपाट एक बेहतर हिल स्टेशन है यहां विंध्या  पर्वतमाला से जुड़ा हुआ है हरे भरे जगलो से घिरा इस पर्यटन स्थल में सरभांजा जलप्रपात, बौद्ध मंदिर, टाइगर प्वाइंट, मछली प्वाइंट, तथा ओर कई पर्यटन स्थल है



5 चित्रधारा जलप्रपात

चित्रधारा जलप्रताप बस्तर में झरनों का एक श्रृंखला है झरने का पास में ही एक आकर्षक शिव मंदिर क्या 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है शांत ओर सुंदर होने के कारण लोगों का लोकप्रिय स्थल फैमिली के साथ जाने के लिए यह जगह बहुत बेहतरीन है जब मौसम गर्मी का हो


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.