बारिश के मौसम में घूमने के लिए आसन टिप्स Posture Tips for Traveling in the Rainy Season

 बारिश का मौसम हर किसी को सुहाना लगता है. इस समय न तो ज़्यादा गर्मी होती है न ही ज़्यादा ठंड. इसलिए कहीं घूमने जाने के लिए लोग इस मौसम को सेलेक्ट करते हैं. सुहाना मौसम और चारों तरफ हरियाली ये आपके ट्रैवल एक्सपीरियंस में एक नया क्लेवर लेकर आते हैं.


 लेकिन मानसून में ट्रैवलिंग करना आपकी सबसे बुरीयात्राओं में तब तब्दील हो जाती है जब आप बिनाप्लानिंग के ऐसी किसी ट्रिप पर निकल जाते हैं. इसलिए हम आपके लिए मानसून में ट्रैवलिंग ले लिए आसन टिप्स लेकर आए हैं. इन्हें अपनाकर आप भी मानसून के मौसम में बिना किसी टेंशन के ट्रैवल कर

घूमने का शौक सबको होता है, खासकर बारिश के मौसम में सभी घूमना पसंद करते हैं, लेकिन मुश्किल से प्लानिंग हो पाती है और अगर प्लानिंग हो भी जाए तो कई बार फेल हो जाती है. अगर आप किसी लंबी ट्रिप की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो छोटी-छोटी गलतियां आपकी सारी प्लानिंग पर पानी फेरकर ट्रिप को खराब कर सकतीं हैं.


ट्रेवलिंग से पहले ये जानना जरूरी है कि आप इस ट्रिप के लिए एकदम तैयार हों. हम अक्सर ब्रेक या खाली वक्त में घूमने जाते हैं. कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा घूमने का मन तो होता है, लेकिन छुट्टियों से पहले थकान होने लगती है. हम थकान दूर करने और एंजॉय के लिए बाहर जाते हैं, लेकिन होता इसके उलट है. हम थके हुए शरीर और मन से ट्रेवल करने जाते हैं, जिससे एंजॉय नहीं कर पाते हैं, बल्कि बीमार होने लगते हैं, तो जाने से पहले चेक कर लें कि आप घूमने के लिए पूरी तरह तैयार हों.


1. डेस्टिनेशन चुनें

आप जहां घूमने जा रहे हैं उस स्थान को सोच समझ कर चुनें. ख़ासकर रोड ट्रिप के मामले में तो आपको बहुत ही सावधानी से ट्रैवल डेस्टिनेशन चुननी चाहिए. निकलने से पहले रूट की पूरी जानकारी ले लें. कोशिश करें की हिल स्टेशन पर बारिश के मौसम में न जाएं. यहां भूस्खलन, बाढ़ आदि की संभावना बनी रहती है


2. खाना और पानी की बोतल लेकर ट्रैवल करें

बारिश के मौसम में पानी से होने वाली कई बीमारियां फैलने का ख़तरा रहता है. इससे बचने के लिए जहां तक हो सके अपना खाना और पानी लेकर सफ़र करें. स्ट्रीट फ़ूड खाने से बचें. मौसमी फल, लाइट या फिर तुरंत बन जाने वाले फ़ूड आइटम लेकर ट्रैवल करें.


3. एक्स्ट्रा कपड़े लेकर सफ़र करें

मानसून में ट्रैवल करते समय हमेशा एक्ट्रा कपड़े लेकर चलें. हर किसी के लिए कपड़े और तौलिया तो अतिरिक्त होने ही चाहिए. ताकि आप बारिश में भीग जाएं तो आपको पानी पोछने और सूखे कपड़े पहनने के लिए हों. एक आध गर्म कपड़े लेकर सफ़र करें


4. वाटरप्रूफ़ बैग

अपने साथ वाटरप्रूफ़ बैग लेकर ट्रैवल करें. ये आपके कपड़ों और दूसरे सामान को बारिश में भीगने से बचाएगा. ट्रांसपेरेंट और एयरटाइट बैग लेकर चलें या फिर कुछ प्लास्टिक के बैग कैरी करें. इनमें आप अपने फ़ोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम रख सकते हैं.


5. तस्वीरें खींचते समय बरतें सावधानी

मानसून के मौसम में पानी या उसके आस-पास के दृश्यों की तस्वीरें क्लिक करना सबको पसंद होता. लेकिन कई बार बारिश के समय पानी गिरने पर बाढ़ या फिसलन की स्थिति पैदा हो जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया के लिए तस्वीरें क्लिक करते समय पूरी सावधानी बरतें. 


6. छाता और रेनकोट

रेनी सीज़न में बारिश होना सामान्य है इसलिए अपने साथ छाता और रेनकोट लेकर सफ़र करें. ये आपको भीगने से बचाएंगे. इसके अलावा आपको हाई हील्स और फैंसी शू पहनने से बचना चाहिए


7. दवाएं लेकर ट्रैवल करें

बारिश के मौसम में कई बीमारियां होना सामान्य बात है. इसलिए अपने साथ दवाइयों का बॉक्स लेकर ट्रैवल करें. इसमें थर्मामीटर, दर्द निवारक गोलियां, बुखार और उल्टी की गोलियां, हैंड सैनिटाइज़र और पट्टियां रख सकते हैं



सुविधाओं की जानकारी

उस जगह की सारी सुविधाओं की जानकारी हमारे पास होना चाहिए. कई जगह ऐसी होती हैं जहां प्राकृतिक सौन्दर्य तो बहुत खूबसूरत होता है, लेकिन वहां मॉर्डन सुविधाएं नहीं होती हैं.  ऐसी कई जगह हैं जहां मोबाइल नेटवर्क और एटीएम जैसी सुविधाएं नहीं हैं, अगर हमें इन सबकी इन्फॉर्मेशन न हो तो हम बिना तैयारी के जाएंगे और हमारा घूमना मुश्किल हो जाएगा इस लिए आप सब अगर बारिश के दिनों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो सारी बातों को ध्यान पूरक करे पैकिंग से लेकर पूरे जितने दिन आप घूमना चाहते हैं से लेकर वापस घर लौटने तक और सारी बातों का ध्यान रखें

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.