बिलासपुर एक सुन्दर और आकर्षित पर्यटन स्थल के साथ घूमने लिए मनोरंजक हिल स्टेशनों है जहां आप अपने परिवार वालों के साथ या दोस्तो के साथ जा कर यहां का आनंद उठा सकते हैं तो आइए जानते हैं कौन - कौन ऐसे जो लोगो के लोकप्रिय स्थानों के रूप में जाना जाता है
1.कोटमी सोनार - छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा नामक विकासखंड के ग्राम कोटमीसोनार में स्थित क्राकोडाईल रोड पार्क जो कि मगरमच्छो के संरक्षण के उद्देश्य से बनाया गया है यहां साइंस पार्क, ऑडिटोरियम एनर्जी पार्क बनाया गया हैं इस संरक्षण केंद्र में 200 से भी अधिक मगरमच्छ है राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इस केंद्र को पर्यटन स्थलों में शामिल किया गया यहां आने वाले विदेशी दोनों सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है
कोटमी सोनार2. खुटाघाट बांध - बिलासपुर जिले से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर रतनपुर नगर में स्थित खुटाघाट जो कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख बांध की श्रेणी में आता है
खूटाघाट डैमइसका निर्माण आज से करीब 50 साल पहले अंग्रेज शासन काल में हुआ था पुराना दर्शनीय स्थल है यहां साल में एक बार मेले का आयोजन होता है जिसमें दूर दूर से लोग आए हुए रहते हैं और हर साल यहां लोगों की भारी भीड़ पड़ी रहती हैं अधिक होने के चलते यहां पानी से भरा रहता है जिससे लोगों को अपनी ओर खींचती है इस बार में चारों तरफ से पानी गिरा हुआ है और बीच में सुंदर और आकर्षक बांध के बीच में
Also read:- यह है कोरबा के ऐतिहासिक स्थल This is the historical place of Korba
3. रतनपुर एक दर्शनीय स्थल
महामाया देवी
रतनपुर धार्मिक प्रसिद्ध मंदिर समान है इसे मंदिरों का शहर भी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी अगर आप 1 दिन में यहां के सभी मंदिरों का दर्शन करना चाहते तो पूरे 1 दिन का समय भी कम पड़ जाएगा रतनपुर को कलचुरी वंश के शासन काल के समय छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी घोषित किया गया था उस समय यहां 1200 से भी अधिक तालाब हुआ करते थे इस कारण इसे तालाबों का शहर कहा जाता है वर्तमान में इसकी संख्या कम होते होते लगभग 200 से 250 ही रह गए हैं रतनपुर नगर में अनेक मंदिर हैं लेकिन यहां विशेष रूप से महामाया देवी मां के मंदिर से विख्यात है प्रसिद्ध है यहां बहुत से पुराने मंदिर है